IND vs ENG : पहले टेस्ट के दौरान वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने केविन पीटरसन के लिए मजे 

हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाये
हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाये

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) गुरुवार (25 जनवरी) को हैदराबाद में टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे पहले टेस्ट के पहले दिन के दौरान इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के सोशल मीडिया पर मजे लेते नजर आए।

Ad

दरअसल, इस मुकाबले में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसे देखकर पीटरसन का मानना था कि मेहमान टीम पहली पारी में 450 रन बनाने में सफल रहेगी। हालाँकि, स्पिनरों के आने के बाद उन्होंने अपना विचार बदल लिया और इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में 246 रनों पर ढेर हो गई।

पहले सेशन के दौरान पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा,

इंग्लैंड की बल्लेबाजी। आज 450/9 पर पारी घोषित?

उन्होंने दूसरे सत्र के दौरान एक और ट्वीट किया और लिखा,

ओह! शायद दो दिन में मैच खत्म हो जाएगा।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज जाफर ने पीटरसन के इन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट को जोड़कर एक मजेदार मीम बनाया और अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा,

दिनेश कार्तिक आपके लिए इसका अनुवाद करेंगे केविन पीटरसन।

कार्तिक ने इस ट्वीट के रिप्लाई में लिखा,

कुछ चीज़ों को स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं होती। क्या मैं सही कह रहा हूँ केविन पीटरसन?
Ad

हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम इंग्लैंड पर हावी रही

पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से इंग्लैंड के ऊपर हावी रही। बढ़िया शुरुआत मिलने के बावजूद इंग्लिश टीम पहली पारी में 246 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाये।

भारत की ओर रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांध कर रखा। अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट झटके, जबकि दो विकेट अक्षर के खाते में आए। जसप्रीत बुमराह भी दो विकेट लेने में सफल रहे।

पहले दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल (76*) और शुभमन गिल (14*) क्रीज पर हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications