IND vs ENG : 'ध्रुव जुरेल को MS Dhoni बनने में...', सुनील गावस्कर द्वारा की गई तुलना पर सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया

India  v England - 4th Test Match: Day Four
India v England - 4th Test Match: Day Four

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत की ओर से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उनके शानदार प्रदर्शन से खुश होकर पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने जुरेल की तुलना महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से कर दी थी। अब इस तुलना पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ा बयान दिया है।

Ad

रेव स्पोर्ट्स पर ध्रुव जुरेल को लेकर बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि ‘उन्होंने मुश्किल विकेट पर दवाब वाले टेस्ट मैच में शानदार तरह से खेला। उनमें बहुत शानदार प्रतिभा है अगर वह इस मौके को चूक जाते तो वापसी करना मुश्किल होता। दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं। जुरेल में काफी प्रतिभा है इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन एमएस धोनी को धोनी बनने में 15 साल लग गए। इसलिए जुरेल को अभी खेलने दीजिए। जुरेल में तेज गेदंबाज, स्पिन और आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करने की क्षमता है। दवाब में प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण होता है। आप एक युवा खिलाड़ी में यही तलाश करते हैं।’

जुरेल रांची में अपने टेस्ट करियर का दूसरा मुकाबला ही खेलने उतरे थे। ऐसे में सौरव गांगुली का यह बयान बिल्कुल सही है कि अभी से उनकी तुलना भारत के महान कप्तान और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी से नहीं की जा सकती है। बता दें कि एमएस धोनी के होम टाउन रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले की पहली पारी में ध्रुव ने शानदार 90 रन और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई थी। ध्रुव जुरेल अपने इस शानदार फॉर्म को धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट में भी बरकरार रखना चाहेंगे और टीम को 4-1 से सीरीज जिताना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications