IND vs ENG : पहले दो टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, प्रमुख खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Rahul
South Africa v India - 2nd Test
शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की हुई टेस्ट टीम से छुट्टी

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है, जिसका पहला मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया। 3 मैचों की इस टी20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जायेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तानी का जिम्मा दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है जबकि इशान किशन को वापसी करने का मौका नहीं दिया गया है। चोटिल मोहम्मद शमी और ऋतुराज गायकवाड़ भी पहले दो मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं है, जबकि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

भारतीय टीम में नए चेहरे के रूप में युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चयन होने का मौका मिला है। ध्रुव जुरेल के अलावा केएस भारत और केएल राहुल मुख्य विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल है। तेज गेंदबाजी विभाग में आवेश खान को भी मौका दिया गया है, जोकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार का साथ देते नजर आयेंगे।

बल्लेबाजी विभाग में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है, तो स्पिन गेंदबाजी में रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव मौजूद रहेंगे। हैदराबाद के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच में विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जायेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान।

Quick Links