इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने इतिहास रचते हुए हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत को 28 रनों से मात दे दी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद इंग्लैंड के खेमे में काफी खुशी देखने को मिली। मैच के शुरुआत में इंग्लैंड की टीम काफी पिछड़ी हुई नजर आई थी लेकिन दूसरी पारी में ओली पोप (Ollie Pope) के शानदार शतक के दमपर इंग्लिश टीम ने जोरदार वापसी की और मैच पर अपना कब्जा जमाया।
अपनी शानदार शतकीय पारी को लेकर ओली पोप काफी खुश नजर आए। उनके शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवार्ड दिया गया। अपने इस अवार्ड के बाद ओली पोप ने कहा कि ‘100 प्रतिशत यह सर्वश्रेष्ठ पारी थी। एक बल्लेबाज के लिए भारत में आना और बल्लेबाजी करना कठिन है। इस तरह से जीत की शुरुआत करना शानदार है। यह मेरे करियर के अन्य चार टेस्ट शतकों से ऊपर है। दूसरी पारी में मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा। मैं बल्लेबाजी के दौरान चूका भी। मैं स्लिप में कैच आउट होने से बचने की कोशिश में था इसलिए मैं अंदरूनी किनारे से बच रहा था। मैं जानता था कि ऐसी गेंद खतरे भरी है। मैं वास्तव में स्वीप और रिवर्स स्वीप के साथ सकारात्मक रहना चाहता था।’
ओली पोप ने यह भी बताया कि भारत में बल्लेबाजी के लिए उन्होंने कई बदलाव किए हैं। पोप ने कहा कि ‘मैंने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए विशेष तौर पर बल्लेबाजी के तकनीक में कुछ बदलाव किए। मेरे कंधे की सर्जरी हुई थी इसलिए मेरे पास तैयारी करने के लिए काफी समय था। मैंने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की।’
ओली पोप की बातों से साफ है कि वह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए कितने तैयार थे। उन्होंने इस सीरीज को लेकर खास तैयारी की थी। उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो इंग्लैंड की दूसरी पारी में पोप ने 278 गेंदों में 21 चौके की मदद से 196 रनों की पारी खेली।