राजकोट में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस मुकाबले में युवा मेजबान टीम की ओर से सरफराज खान (Sarfraz Khan) और ध्रुव जुरैल का टेस्ट डेब्यू हुआ। अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सरफराज खान की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 66 गेंदों में 62 रनों की अहम पारी खेली और फैंस का दिल जीता।
वहीं, रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (110*) ने शतक बनाये। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 326 रन लिए। सरफराज खान की तूफानी को पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
आइये कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(सरफराज खान का शानदार डेब्यू, लेकिन जिस तरह से वह रनआउट हुए वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वो अपनी पारी को तीन अंकों में परिवर्तित कर सकते थे। बहरहाल, उनके टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत।)
(किसी खास चीज़ की शुरुआत।)
(जब जिंदगी आपको मौका दे तो सरफराज की तरह बनो, सैमसन की तरह नहीं।)
(यह पूरी तरह से सरफराज का राज है। डेब्यू पर 50)
(सरफराज की पारी घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करने वाले सभी लोगों के लिए उम्मीद लेकर आई है। धैर्य रखें, आपका समय आएगा हिम्मत मत हारो।)
(सरफराज खान को बल्लेबाजी करते देखना बहुत अच्छा था। एक सच्चा चैंपियन। उन्होंने संभवत: पदार्पण मैच में ही शतक बना लिया होता। उम्मीद है कि वह अगली पारी में स्कोर करेगा।)
(शानदार डेब्यू के लिए सरफराज खान को बधाई। पदार्पण मैच में 100 रन से चूक गए, लेकिन क्या निडर पारी रही। रविन्द्र जडेजा ने अच्छा खेला और रोहित शर्मा ने जिम्मेदार पारी खेली।)
(सरफराज खान ने अच्छा खेला।)
(सरफराज खान दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए, लेकिन उन्होंने बेहतरीन खेला।)