IND vs ENG : सरफराज खान के टीम इंडिया में पहली बार शामिल होने को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

Photo Courtesy : PTI
Photo Courtesy : PTI

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का चयन पहली बार टीम इंडिया (Team India) में हुआ है। पिछले कई सालों से लगातार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को आखिरकार भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला है। रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) के बाहर होने के चलते बीसीसीआई ने सरफराज खान के अलावा सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुन्दर को भी भारत के दल में शामिल कर लिया है।

सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 45 मुकाबलों की 66 पारियों में 3912 रन बनाये है, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे हैं। इस दौरान उनका औसत 70 के करीब का रहा है। हाल ही में इंडिया ए के लिए उन्होंने 2 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 210 रन बनाये है, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल रहा है। कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद सरफराज खान को यह तोहफा मिला है। उनके चयन को लेकर क्रिकेट जगत से लेकर सोशल मीडिया तक हर कोई उनको शुभकामाएं दे रहा है।

सरफराज खान के टीम इंडिया में शामिल होने को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

(आखिरकार भारतीय टीम में सरफराज खान, उनके लिए ख़ुशी है और उम्मीद करते हैं कि वह अच्छा खेले)

(सरफराज खान आ चुके हैं दूसरे टेस्ट मैच में नंबर 3 और 5 के लिए जो दुविधा बनी हुई है उसके लिए घरेलू क्रिकेट में इन्हीं नंबर पर प्रदर्शन करने वाले सरफराज को मौका मिले)

(आखिरकार सरफराज खान भारतीय टीम में शामिल फैन्स का रिएक्शन इस प्रकार)

(आप मेहनत कीजिये कड़ी मेहनत कीजिये और जब आप हकदार होंगे तो मौका मिलेगा सरफराज खान काफी इन्तेजार के बाद भारतीय टीम में)

(सरफराज खान का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड)

(सरफराज खान के लिए बेहद खुश हूँ क्योंकि उन्हें आखिरकार मौका मिल ही गया)

(सरफराज खान का इंतजार हुआ खत्म)

(कप्तान रोहित शर्मा ने योग्य खिलाड़ी सरफराज खान को मौका दिया है )

(सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम में मिली जगह)

(इंतजार खत्म हुआ और सरफराज को टेस्ट टीम में जगह मिली )

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now