IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल की तूफानी बल्लेबाजी पर BAZBALL को किया गया ट्रोल, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

India  v England - 1st Test Match: Day One
India v England - 1st Test Match: Day One

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हुआ। इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। मेहमान टीम के बल्लेबाज भारतीय (Indian Cricket Team) गेंदबाजों के सामने अपने बैजबॉल गेम नहीं दर्शा पाई और पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई। भारतीय बल्लेबाजों ने भी इंग्लैंड के गेंदबाजों को उन्हीं के बैजबॉल गेम का स्वाद चखाया और 5 के ऊपर के रन रेट से 119/1 का स्कोर बना लिया है।

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। वह 70 गेंदों पर 76 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के जमाये। जायसवाल की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर बैजबॉल को ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को भी याद दिलाया जा रहा है कि इस प्रकार होती है दमदार बल्लेबाजी।

यशस्वी जायसवाल की तूफानी बल्लेबाजी पर BAZBALL को किया गया ट्रोल, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

( बैजबॉल? आजाओ दिखा दूंगा)

(अश्विन और जडेजा बैजबॉल की हालत बिगाड़ते हुए)

(कोच मैकलम के नेतृत्व में इंग्लैंड का 3.20 सबसे कम रन रेट रहा है भारत में बैजबॉल गेम पहले दिन पर )

(इंग्लैंड एक खतरनाक बल्लेबाजी टीम क्योंकि वह बैजबॉल गेम खेलते हैं तभी जायसवाल का रिएक्शन)

(यशस्वी जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट में अपनी स्किल अजमाने को लेकर उत्साहित हूँ)

(जब आप भारत में बैजबॉल देख रहे हैं)

(भारतीय दर्शक जब यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ असली बैजबॉल खेला)

(इंग्लैंड को बैजबॉल गेंद दिखाते हुए यशस्वी जायसवाल)

(यशस्वी जायसवाल का तूफानी अर्धशतक, बताओ कौन बैजबॉल खेल रहा है)

(यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड को दिखा रहे हैं कि बैजबॉल भारत में कैसे खेला जाता है)

(बैजबॉल टीम के खिलाफ बैजबॉल गेम खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now