IND vs ENG : चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ जो रूट की शानदार शतकीय पारी को लेकर ट्विटर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं 

Neeraj
India  v England - 4th Test Match: Day One
India v England - 4th Test Match: Day One

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज से रांची में शुरू हुआ। इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालाँकि, शुरुआत में उनका यह फैसला खराब साबित हुआ। 112 के कुल योग तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। एक समय पर ऐसा लगा रहा था कि मेहमान टीम पहली पारी में 200 रनों का भी आंकड़ा नहीं पार कर पायेगी, लेकिन इसके बाद जो रूट (Joe Root) ने मोर्चा संभाला।

रूट ने बेन फोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट लिए शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान रूट ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक भी जड़ा। अपनी इस पारी के बलबूते रूट ने इंग्लैंड को मुश्किल स्थिति बाहर निकला। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 302/7 का स्कोर बना लिया था। रूट (106*) और ओली रॉबिन्सन (31*) क्रीज पर थे। रूट की जुझारू शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।

आइये रूट की शतकीय पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाएं देखें:

(फॉर्म अस्थायी है लेकिन जो रूट की क्लास स्थायी है, उन्होनें क्या पारी खेली। जो रूट के शानदार शतक के साथ वापसी करने का शानदार तरीका।)

(जो रूट ने शानदार शतक के साथ अपना क्लास दिखाया और इंग्लैंड ने 112/5 से वापसी की।)

(जो रूट भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक बनाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।)

(जो रूट के लिए 31वां टेस्ट शतक। भारत के खिलाफ विश्व स्तरीय बल्लेबाज की क्या पारी।)

(शानदार शतक के लिए जो रूट को बधाई।)

(जो रूट के शानदार शतक ने इंग्लैंड की वापसी का नेतृत्व किया।)

(जो रूट के लिए बेहद जरूरी शतक, उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में अपना 10वां शतक बनाया।)

(यह सीरीज उनके (रूट) प्रतिभा के हिसाब से अच्छी नहीं चल रही थी, लेकिन जो रूट शतक के साथ कमबैक किया। टॉप क्लास बल्लेबाज की 31 टेस्ट सेंचुरी और जबरदस्त पारी।)

Quick Links