IND vs ENG : 'इंग्लैंड के बैज़बॉल के खिलाफ अपना तरीका नहीं बदलेगा भारत', बल्लेबाजी कोच ने रिवर्स स्वीप शॉट पर दिया बड़ा बयान

India Net Session
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए जमकर मेहनत कर रही है। खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान जबरदस्त पसीना बहाया है। विशाखापट्टनम में होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने अभ्यास के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया। बल्लेबाजी कोच से आगामी टेस्ट मैच के लिए कई सवाल किये गए, जिसमें एक सवाल बल्लेबाजी में रिवर्स स्वीप को शामिल करने पर था। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट मुकाबले में लगातार रिवर्स स्वीप खेले। इस सन्दर्भ में उनसे भी सवाल किया गया कि क्या टीम इंडिया के बल्लेबाज भी ऐसा करेंगे, तो उन्होंने सीधा जवाब देते हुए बड़ी बात बोली है।

2 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू होगा। ऐसे में इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आये विक्रम राठोर ने रिवर्स स्वीप खेलने को लेकर कहा कि, 'यह शॉट ऐसा नहीं है जिसे आप बस कोशिश करके खेल दें। इस शॉट के लिए आपको पहले से तैयार रहना होता है। जब आप अपने खेल में नए शॉट जोड़ते हैं तो आपके लिए फायदेमंद रहता है। आप लोग सही है हम पारंपरिक तरीके से क्रिकेट खेल रहे हैं हमारी ताकत और स्ट्रोंग एरिया क़दमों का सही इस्तेमाल होता है। यदि हम भी कुछ शॉट और जोड़ेंगे और मैदान के स्क्वायर क्षेत्र में रन बटोरेंगे तो यह अच्छा हो सकता है।'

हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने रिवर्स स्वीप का अच्छा इस्तेमाल किया था। अश्विन और जडेजा के खिलाफ उनकी रणनीति यही रही, जिसके चलते ऑली पोप ने 196 रनों की बेहतरीन पारी खेल भारतीय टीम को मुकाबले से ही बाहर कर दिया। हालांकि टीम इंडिया में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो निरंतरता के साथ इस तरह के शॉट खेल सके। हालांकि टीम इंडिया में शामिल हुए सरफराज खान के पास इन शॉट्स को खेलने का अनुभव है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ऐसा करके दिखाया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now