भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को तीसरा टेस्ट शतक जड़ने पर शुभकामनाएं दी। सहवाग ने साथ ही खुलासा किया कि यशस्वी की किस बात से वो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में जारी तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने सीरीज का अपना दूसरा शतक जमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 122 गेंदों में 9 चौके और पांच छक्के की मदद से सैकड़ा पूरा किया।
शतक जमाने के बाद यशस्वी जायसवाल पीठ दर्द से जूझे और 133 गेंदों में 104 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए। वीरेंदर सहवाग ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिये यशस्वी जायसवाल को शतक जमाने पर बधाई दी। सहवाग को सबसे अच्छी बात यह लगी कि यशस्वी ने स्पिनर्स पर हमला बोला और उन्हें हावी होने का जरा भी मौका नहीं दिया।
सहवाग ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'यशस्वी जायसवाल के लिए लगातार दूसरा शतक। स्पिनर्स का उसी तरह हाल किया, जैसा किए जाना चाहिए।'
याद हो कि वीरेंदर सहवाग का मानना था कि स्पिनर्स इतने दमदार नहीं है कि आप पर हावी हो सके। सहवाग अपने खेलने वाले दिनों में स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। यशस्वी ने इंग्लिश स्पिनर्स पर चढ़कर खेला, जिससे सहवाग काफी प्रभावित हुए।
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल (65*) की उम्दा पारियों की मदद से भारतीय टीम राजकोट टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर खड़ी है। भारत की पहली पारी 445 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर ऑलआउट हुई। मेजबान को पहली पारी के आधार पर 126 रन की बढ़त मिली। इसके बाद भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 51 ओवर में दो विकेट खोकर 196 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त 322 रन की हो चुकी है।