पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने रोहित शर्मा के शॉट सेलेक्‍शन पर उठाए सवाल

रोहित शर्मा को मार्क वुड ने आउट किया
रोहित शर्मा को मार्क वुड ने आउट किया

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लॉर्ड्स टेस्‍ट (IND vs ENG) में चौथे दिन जिस तरह आउट हुए, उस पर पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman) ने निराशा जाहिर की है। भारतीय ओपनर ने मार्क वुड की गेंद पर पुल शॉट खेला, जहां पहले से ही फील्‍डर मौजूद था। डीप स्‍क्‍वायर लेग पर फील्‍डर ने रोहित शर्मा का आसान कैच पकड़ा।

लक्ष्‍मण के मुताबिक यह साफ था कि अनुभवी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा को आउट करने के लिए इंग्‍लैंड ने जाल बिछाया था। दूसरी पारी में रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा केएल राहुल (5) और कप्‍तान विराट कोहली (20) भी जल्‍दी पवेलियन लौटे और भारत का स्‍कोर लंच के समय 56/3 था।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में लक्ष्‍मण ने रोहित शर्मा के शॉट सेलेक्‍शन पर सवाल किया और कहा, 'रोहित शर्मा ने खुद को निराश किया होगा। हमने नॉटिंघम में पहले टेस्‍ट में भी उन्‍हें इसी अंदाज में आउट होते हुए देखा था। कभी आपका पसंदीदा स्‍ट्रोक भी आपको ले डूबता है। इसी ओवर में उन्‍होंने फाइन लेग के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया था।'

लक्ष्‍मण ने आगे कहा, 'जब विरोधी कप्‍तान ने बदलाव किया है तो साफ है कि उनके गेंदबाज आपको ऐसी ही गेंदबाजी करेंगे और वो चाहते हैं कि रोहित शर्मा ऐसा ही शॉट खेले। यह रोहित शर्मा के लिए जाल बिछाया गया था और दुर्भाग्‍यवश वह उसमें फंस गए। उनके शॉट सेलेक्‍शन को देखते हुए पता होना चाहिए कि वह ज्‍यादा अनुभवी बल्‍लेबाज हैं।'

वीवीएस लक्ष्‍मण ने साथ ही कहा कि राहुल जल्‍दी आउट हो गए थे तो रोहित शर्मा के लिए क्रीज पर रूकना जरूरी था, विशेषकर जब क्रीज पर जम चुके थे।

पूर्व बल्‍लेबाज ने कहा, 'राहुल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा के लिए जरूरी था कि वह लगातार बल्‍लेबाजी करते रहे। जिस तरह वह बल्‍लेबाजी कर रहे थे, उसमें कई शानदार ड्राइव शामिल थीं। वह गेंद पर अच्‍छे टाइमिंग के साथ शॉट खेल रहे थे। रोहित शर्मा को अपना अच्‍छा फॉर्म ले जाने की जरूरत है। रोहित शर्मा के उस शॉट चयन से काफी निराशा हुई।'

रोहित शर्मा के पास अन्‍य विकल्‍प होना चाहिए: वीवीएस लक्ष्‍मण

रोहित शर्मा ने जब से टेस्‍ट में ओपनिंग की जिम्‍मेदारी संभाली है तब से वह नियंत्रण में नजर आ रहे थे। लक्ष्‍मण ने कहा, 'कोई भी शॉट हो, अगर बल्‍लेबाज जानता है कि कब खेलना है, तो सही है। अगर वहां फील्‍डर्स नहीं हैं और अगर वो विरोधी टीम के गेम प्‍लान का हिस्‍सा नहीं है, तो आप वो शॉट खेलिए। रोहित शर्मा या कोई अन्‍य खिलाड़ी हो, वो इस तरह शॉट खेलकर विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं। मगर जब विरोधी टीम आपको इसी तरह आउट करना चाहती हो, तो आपके पास अन्‍य विकल्‍प होना चाहिए।'

बता दें कि भारतीय टीम ने चौथे दिन स्‍टंप्‍स तक 6 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। इस तरह इंग्‍लैंड पर भारतीय टीम की बढ़त 154 रन की हो गई है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel