IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह ने मार्क वुड को लगाई शानदार कवर ड्राइव, ड्रेसिंग रूम में बजी तालियां, देखें वीडियो 

Neeraj
Picture Courtesy: Sports 18 Twitter Snapshots
Picture Courtesy: Sports 18 Twitter Snapshots

भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने धर्मशाला में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ हो रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन शानदार कवर ड्राइव लगाई। अपने इस शॉट के जरिये बुमराह ने फैंस के साथ-साथ अपनी टीम के स्टाफ मेंबर्स का भी दिल जीत लिया। ड्रेसिंग रूम में स्टाफ मेंबर्स ने तालियां बजाकर उनके शॉट की तारीफ की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

यह वाकया भारतीय बल्लेबाजी के दौरान 118वें ओवर में देखने को मिला, जिसे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने किया। ओवर की पहली फुल लेथ गेंद जो ऑफ़ स्टंप्स भी थी, उसे बुमराह ने खूबसूरती से खेलते हुए कवर्स की दिशा में धकेल दिया और उपयोगी चार रन बटोरे। इस शॉट को देखने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और अन्य स्टाफ मेंबर्स तालियां बजाते दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो:

यह पहला मौका नहीं है, जब बुमराह ने अपने बल्लेबाजी कौशल के जरिये तारीफ बटोरी है। बुमराह जब से टेस्ट टीम के उपकप्तान बने हैं, उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार आया है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने खेली शतकीय पारियां

इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में 218 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 473/8 का स्कोर बना लिया था। भारत की कुल लीड 255 रनों की हो चुकी है और इंग्लिश टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है।

पहली पारी में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। हिटमैन ने 162 गेंदों पर 103 रन बनाये, जबकि गिल ने 150 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल (57), देवदत्त पडीक्कल (65) और सरफराज खान (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। कुलदीप यादव (27*) और जसप्रीत बुमराह (19*) क्रीज पर थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now