भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में हो रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी पहले ही इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल किये हुए है। पांचवें टेस्ट में भारत की ओर से देवदत्त पडीक्कल का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हुआ, उनसे पहले इस सीरीज में चार और युवा भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू हुआ था।
इनमें रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज आकाश दीप का नाम शामिल है। हालाँकि, बाकी खिलाड़ियों की तरह पाटीदार मिले मौकों का फ़ायदा उठाने में सफल नहीं हो पाए। यही वजह रही कि पडीक्कल को डेब्यू करने का मौका भी मिला। हालाँकि, टीम मैनेजमेंट ने पाटीदार को प्लेइंग XI से बाहर करने की वजह उनका चोटिल होना बताया था।
विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज ने अंतिम टेस्ट में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा और सीरीज में तीसरा अर्धशतक जड़ दिया। फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने बेहद खास अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया।
मैच के दूसरे दिन चाय से ठीक पहले सरफराज ने शोएब बशीर के खिलाफ चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपना बल्ला हवा में उठाया और स्टेडियम बॉक्स में बैठी अपनी पत्नी की ओर देखकर मुस्कुराते हुए फ्लाइंग किस दिया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
सरफराज ने भारत की पहली पारी में 60 गेंदों में 56 रन बनाये, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा। बशीर ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
गौरतलब है कि मेजबान टीम ने पूरी तरह से इस मुकाबले पर अपना शिकंजा कसा हुआ है। इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 218 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए और 255 रनों की बढ़त हासिल कर ली। कुलदीप यादव (27*) और जसप्रीत बुमराह क्रीज (19*) पर थे।