राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दूसरे टेस्ट में रेस्ट करने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस मुकाबले में शानदार लय में नजर आये और उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट झटके। उनकी खतरनाक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आये। वहीं, तीसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी योजना के बारे में बताते हुए अहम प्रतिक्रिया दी।
दूसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद खबर सामने आई थी कि रविचंद्रन अश्विन ने निजी कारणों के चलते मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है। तीसरे दिन भारतीय टीम सिर्फ चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी। सिराज ने बताया कि रोहित भाई ने मुझे पहले ही बता दिया था कि आज लॉन्ग स्पेल डालने होंगे।
उन्होंने कहा,
मुझे लॉन्ग स्पेल में ज्यादा विकेट मिलते हैं। बल्लेबाज को सेट करके आउट करने में अलग मजा आता है। लॉर्ड्स और यहाँ का विकेट थोड़ा अलग है, लेकिन विकेट तो विकेट है। एक तेज गेंदबाज के तौर पर जब आप किसी को बोल्ड करते हो, तो काफी अच्छा लगता है। कैच आउट या शार्ट बॉल पर आउट होना अलग बात है। टेस्ट फॉर्मेट में जब यॉर्कर गेंद पर आपको विकेट मिलता है, तो काफी गर्व महसूस होता है।
गौरतलब है कि सिराज ने ओली पोप, बेन फोक्स, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने इंग्लैंड को पहली पारी में 319 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। पहली पारी में टीम इंडिया को तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 126 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी सिराज अपनी शानदार लय को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।