भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट के निरंजन शाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अब तक भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपने टेस्ट करियर में 150 से अधिक रन अपनी पारी में बना लिए हैं। इस पारी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के खास रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
दरअसल, यशस्वी जायसवाल अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारियों में 3 बार 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 3 बार 150 से अधिक रन बनाने के लिए 15 पारी ली थी। ब्रैडमैन अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चले गए हैं। इस खास लिस्ट में पहले नंबर पर नील हार्वे का नाम है। उन्होंने सिर्फ 10 टेस्ट पारियों में 150 से अधिक का स्कोर तीन बार टेस्ट फॉर्मेट में बनाए थे। चौथे नंबर पर पूर्व अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ का नाम है उन्होंने 15 टेस्ट पारियों में 150 से अधिक का स्कोर तीन बार बनाए थे। चौथे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा का नाम है। उन्होंने 18 टेस्ट पारियों में 3 बार 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाए थे।
आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जमकर चल रहा है। राजकोट के मुकाबले में भारत की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल शुरुआत से ही बल्ले से हावी नजर आए। इस युवा सलामी बल्लेबाज को इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज परेशान नहीं कर पाए। यशस्वी ने अपनी पारी में इंग्लैंड के हर गेंदबाजों की जमकर खबर ली और उनकी खूब धुनाई की।