IND vs ENG : 'शुभमन गिल की जगह खतरे में नहीं है लेकिन दबाव बहुत है', पूर्व भारतीय दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया

India  v England - 1st Test Match: Day Four
India v England - 1st Test Match: Day Four

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और फैन्स को चौंकाते हुए इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) ने बीते दिन 28 रनों से करीबी जीत हासिल की। पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया और सीरीज (IND vs ENG) में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने चौथे दिन शर्मनाक प्रदर्शन किया, जिसमें सबसे ज्यादा आलोचना युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की हो रही है। शुभमन गिल इस मैच की दोनों पारियों में नाकाम रहे। पहली पारी में उन्होंने 23 रन बनाये तो दूसरी पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उनके प्रदर्शन और टीम इंडिया में जगह को लेकर जहीर खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ज़हीर खान ने शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि आप जिस दबाव की बात कर रहे हैं वह उन पर इस मैच की पहली पारी में भी आया था, क्योंकि वह जिस श्रेणी का बल्लेबाज है, जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते है, और उससे यह देखा गया है कि पहली पारी में वो विश्वास नहीं आया। बल्लेबाजी के लिए मंच पहली पारी में बिल्कुल तैयार था, तो नंबर तीन का बल्लेबाज क्या करता है? वह मौके को भुनाता है और अपनी पारी को आगे ले जाता है और उस रनगति को बेहतर बनाने का प्रयास करता है।'

शुभमन गिल की टीम इंडिया को जगह को लेकर जहीर खान ने आगे कहा कि, 'युवा बल्लेबाज पर दबाव है, लेकिन आपको इससे निपटना होगा।' जैसा कि हम क्रिकेट में कहते हैं, एक अच्छा खिलाड़ी दबाव से ही उभरता है। टीम इंडिया भी शुभमन को उसी तरह देखेगी, फैंस भी उन्हें उसी तरह देखेंगे और मैनेजमेंट भी उन्हें उसी तरह देखेगा। इसलिए उन्हें आगे भी मौका दिया जाएगा।' मुझे नहीं लगता कि इस वक्त टीम में उनकी जगह को लेकर कोई सवाल होना चाहिए। वह नंबर 3 पर ही खेलेंगे।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now