![एजाज पटेल ने मैच में कुल 14 विकेट हासिल किये [Credits: NZC]](http://staticg.sportskeeda.com/skm/assets/cover-images/category/cricket.png?w=190 190w, //staticg.sportskeeda.com/skm/assets/cover-images/category/cricket.png?w=720 720w, //staticg.sportskeeda.com/skm/assets/cover-images/category/cricket.png?w=640 640w, //staticg.sportskeeda.com/skm/assets/cover-images/category/cricket.png?w=1045 1045w, //staticg.sportskeeda.com/skm/assets/cover-images/category/cricket.png?w=1200 1200w, //staticg.sportskeeda.com/skm/assets/cover-images/category/cricket.png?w=1460 1460w, //staticg.sportskeeda.com/skm/assets/cover-images/category/cricket.png?w=1600 1600w, //staticg.sportskeeda.com/skm/assets/cover-images/category/cricket.png 1920w)
भारत (Indian Cricket Team) के महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल (Ajaz Patel) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। कीवी टीम के बाएं हाथ के गेंदबाज एजाज पटेल ने शनिवार को मुंबई टेस्ट (IND vs NZ) की पहली पारी में भारत के खिलाफ 119 रन देकर 10 विकटों का ऐतिहासिक आंकड़ा दर्ज किया। जिम लेकर और अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल तीसरे गेंदबाज बने।
स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एजाज पटेल के कीर्तिमान को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि, 'यह क्रिकेट में एक बहुत ही बड़ा क्षण है और साथ ही बहुत ही दुर्लभ चीज है। इस तरह की उपलब्धि हासिल करना बेहतरीन है। मैंने अपने ट्वीट में भी लिखा था कि मैं बस खड़े होकर ताली बजाना चाहता हूं। अविश्वसनीय, यह इतिहास है चाहे वह अपने करियर में 100 मैच खेले या 50 मैच खेले या फिर 20 मैच, लेकिन उन्होंने पहले ही इतिहास रच दिया है।'
टीम इंडिया के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले हरभजन सिंह ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'आपकी कॉलोनी में लोकल टीम के खिलाफ भी 10 विकेट लेना आसान नहीं है। आप ऐसा सोच और कर भी नहीं सकते। विरोधी टीम, पिच या किसी भी चीज़ की तुलना न करें, क्योंकि वे इस रिकॉर्ड के सामने वास्तव में मायने नहीं रखते। हैट्रिक लेने के बारे में कोई नहीं सोचता, बस हो जाता है। उन्होंने 10 विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन हुआ। ऐसा सिर्फ तीन बार हुआ है और इतने सालों से क्रिकेट खेला जा रहा है।'
एजाज पटेल ने पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किये तो दूसरी पारी में भी उन्होंने दमदार गेंदबाजी की। भारत के खिलाफ दूसरी पारी में एजाज पटेल ने चार विकेट और अपने नाम किये। इस प्रकार से उन्होंने मैच में कुल 14 विकेट हासिल किये, जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है।