भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट से जीत हासिल की और श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। जयपुर में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत मिली, तो रांची में कल खेले गए मैच में टीम ने आसानी के साथ विजय प्राप्त की। जीत के बाद ट्विटर पर टीम इंडिया को बधाई देने का तांता लगा। लेकिन न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand) से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन (Mitchell McClenaghan) ट्विटर पर भारतीय दर्शकों से उलझते हुए नजर आये। न्यूज़ीलैंड को मिली पहले दो मैचों में हार पर मिचेल मैक्लेनेघन ने भारतीय दर्शक को जवाब दिया है।
मिचेल मैक्लेनेघन ने एबी डीविलियर्स के संन्यास पर एक पोस्ट अपलोड किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'शानदार करियर, 360 डिग्री के खेल में आप एक लीडर की तरह खेले, जिसमें गेंदबाज आपसे डरते थे। आप लाजवाब चैंपियन खिलाड़ी थे।' उनके इस ट्वीट पर एक भारतीय फैन्स कमेन्ट किया और लिखा कि न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज हार गया है। भारतीय फैन्स के इस कमेन्ट पर मिचेल मैक्लेनेघन ने जवाब दिया और लिखा कि, 'क्या वे सच में हारे हैं? आपका कहना है कि जिस सीरीज का कोई मतलब नहीं, क्योंकि वर्ल्ड कप फाइनल में हारने के 72 घंटो के बाद 5 दिन में 3 मैच खेल रहे हैं। वो भी उस घरेलू टीम के खिलाफ जिसे अपने घर में 10 दिन का रेस्ट मिला है।'
इसके अलावा कई भारतीय फैन्स ने उनकी बात पर सहमती जताई और लिखा कि, 'एक भारतीय दर्शक होने के नाते मैं आपकी बात से सहमत हूँ। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5-0 और 2-0 से जीतने का कोई फायदा नहीं जब तक हम उनसे आईसीसी टूर्नामेंट में हारते रहेंगे।' इस ट्वीट पर मिचेल मैक्लेनेघन ने दो टूक जवाब दिया और लिखा कि जैसा न्यूज़ीलैंड भारत के खिलाफ खेलता है वैसे ही ऑस्ट्रेलिया भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलता है।