भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खत्म हुए कानपुर टेस्ट मैच के बाद कीवी टीम के खिलाड़ी रचिन रविन्द्र (Rachin Ravindra) और एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने अपनी अंतिम विकेट के लिए नाबाद और मैच बचाऊ साझेदारी को लेकर बातचीत की है। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी विकेट के लिए 52 गेंदों का सामना किया, जिसमें रचिन रविन्द्र ने अपनी पारी में 91 गेंदों का सामना कर 18 रन बनायें तो एजाज पटेल ने 23 गेंदों पर 2 रनों का योगदान दिया था। टीम इंडिया की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के आगे दोनों खिलाड़ी डट कर खड़े रहे और मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहे।
मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपनी साझेदारी और मैच को ड्रॉ करवाने को लेकर बात की एजाज पटेल ने सबसे पहले डेब्यू कर रहे रविन्द्र से पुछा कि, 'जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेला था, तो मैं बहुत घबराया हुआ था और मेरे हाथ काँप रहे थे जब मैंने पहली बार गेंदबाजी की, तो आपके साथ कैसा रहा? इस पर रविन्द्र ने जवाब दिया और कहा कि, 'गेंदबाजी के लिहाज से मैं थोड़ा नर्वस महसूस कर रहा था। इसलिए निश्चित रूप से कुछ तितलियों को उस समय अपने अन्दर महसूस किया, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ गेंदों के बाद, मैंने वही किया जो मैं करता था। सौभाग्य से सब ठीक हो गया।'
रविन्द्र ने टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाने में अपने योगदान को लेकर बताया कि भारतीय दर्शकों के बीच में खेलने की ख़ुशी है और इस दौरान हमने टेस्ट मैच भी बचाया। मेरे करियर पर मेरे मम्मी और पापा का बहुत बड़ा प्रभाव रहा है। मुझे यकीन है कि उन्हें गर्व होगा।' एजाज पटेल की तरफ इशारा करते हुए रविन्द्र ने मैच बचाने पर कहा कि, 'हमने कर दिखाया भाई। यह काफी नर्वस करने वाला पल था। मुझे लगता है कि हम दोनों ने किसी तरह एक साथ अपने आपको संभाला। यह एक ऐसा पल है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा।