भारत और न्यूज़ीलैंड (IND v NZ) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन के पहले सत्र में सधी हुई शुरुआत की। हालांकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला। इसके अलावा मैदान पर दर्शकों के द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गए हैं। लाइव टेलीकास्ट के दौरान दर्शकों की आवाज की गूँज अच्छे से सुनाई दे सकती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम की पारी के छठे ओवर में दर्शकों ने शोर मचाना शुरू किया। उसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से स्टेडियम गूँज उठा। पाकिस्तान मुर्दाबाद के अलावा मैदान पर मौजूद दर्शकों ने वन्दे मातरम के भी नारे लगाये हैं और भारत माता की जय बोल कर भी टीम इंडिया के प्रति अपना प्रेम जताया। ट्विटर पर इन नारों का वीडियो कई दर्शकों ने साझा किया है, जिसमें दर्शक पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान के लोगों व पत्रकारों ने इस तरह के रवैये के प्रति अपनी नाराजगी जताई है।
श्रेयस अय्यर और जडेजा ने आखिरी सत्र में भारत की जबरदस्त वापसी करवाई
भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लंच के समय तक भारत ने 29 ओवर में 82/1 का स्कोर बना लिया था। लंच के तुरंत बाद शुभमन गिल 82 के ही स्कोर पर 52 रन बनाकर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा (26) ने अजिंक्य रहाणे के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 106 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 145 के स्कोर पर 35 रन बनाकर आउट हो गए।
तीसरे सत्र का खेल अभी फ़िलहाल जारी है टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर व ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने अपने-अपने अर्द्धशतक बना लिए हैं। दोनों के बीच 100 रनों से अधिक की साझेदारी भी हो गई है।