रोहित शर्मा ने दिलाई जावेद मियांदाद की याद, टॉस का पुराना वीडियो हुआ वायरल

Photo Courtesy - BCCI Twitter Snapshots
Photo Courtesy - BCCI Twitter Snapshots

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज वनडे सीरीज का दूसरा और इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। रायपुर का मैदान अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच आयोजित करने वाला भारत का 50वां स्टेडियम बन गया है। इस मैच के पहले टॉस के समय एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉस जीतने के बाद फैसला लेना भूल गए। लेकिन उन्होंने समय लेकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस मजेदार वाकया को देखने के बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Ad

रोहित शर्मा टॉस जीतने के बाद फैसला लेना भूल गए लेकिन ट्विटर पर लोगों ने इस वाक्या के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को याद किया। एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान जावेद मियांदाद टॉस के लिए आये और टॉस जीतकर उन्होंने फैसला नहीं लिया और कहा कि, 'मुझे नहीं पता मैं ड्रेसिंग रूम में जाकर टीम से बातचीत करके इस फैसले को बताऊंगा।' जावेद मियांदाद का यह पुराना वीडियो और किस्सा सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और क्रिकेट दर्शक रोहित शर्मा के टॉस के फैसले को इस हास्यास्पद घटना से तुलना कर रहे हैं।

youtube-cover
Ad

टॉस के फैसले पर रोहित शर्मा ने मजेदार बयान

टॉस जीतकर रोहित ने कहा कि मैं भूल गया कि हम क्या करना चाहते थे, टॉस के फैसले के बारे में टीम के साथ काफी चर्चा की, बस मुश्किल परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना चाहता था, लेकिन हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमारे लिए यह अच्छी परीक्षा थी, यह जानते हुए कि विकेट पर बल्लेबाजी करना बेहतर होगा और हमारे सामने यही चुनौती थी। रोहित शर्मा के इस तरह से भूलने का फैंस ने ट्विटर पर मजाक बनाया और उन्हें ट्रोल भी किया।

Ad

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications