IND vs PAK: रोहित शर्मा के दोबारा लगी चोट, आयरलैंड के खिलाफ भी हुए थे रिटायर्ड हर्ट; क्या पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होंगे बाहर?

 रोहित शर्मा को अभ्यास सत्र के दौरान बाएं हाथ की अँगुलियों में लगी गेंद
रोहित शर्मा को अभ्यास सत्र के दौरान बाएं हाथ की अँगुलियों में लगी गेंद

Rohit Sharma survived another injury: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है। यह महामुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। भारतीय टीम ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेल लिए है जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप और आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच शामिल रहा। टीम इंडिया ने आयरलैंड को पटखनी दी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट होकर बीच मैच में ही पवेलियन लौट गए थे। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई गई और वह फिर से दोबारा अभ्यास करते नजर आये।

रोहित शर्मा को बाएं हाथ पर लगी गेंद, चोटिल होने से बचे

क्रिकेट.कॉम की खबर के अनुसार आयरलैंड के खिलाफ कंधे पर लगी गेंद से रोहित शर्मा काफी परेशान नजर आये थे और उन्होंने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले की तैयारी में भारतीय कप्तान फिर से जुट गए। शुक्रवार को बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे रोहित शर्मा ने कुछ आकर्षक शॉट खेले, लेकिन थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट श्रीलंका के नुवान सेनेविरत्ने के बाएं हाथ की तेज गेंद रोहित शर्मा के बाएं हाथ की अंगूठे और उँगलियों पर आकर जोर से लगी। आवाज इतनी तेज थी कि वहां मौजूद सभी लोगों ने सुनी। हालांकि कप्तान रोहित एक बड़ी चोट का शिकार होने से बच गए और वह तुरंत बल्लेबाजी करने लगे।

बता दें कि रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 37 गेंद पर 52 रन बनाये जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे कंधे पर चोट लगने के बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन जब तक भारतीय टीम जीत के काफी करीब आ गई थी। रोहित शर्मा के लिए पाकिस्तान का मुकाबला काफी अहम रहने वाला है क्योंकि रोहित का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ काफी शांत रहा है। ऐसे में वह अपने पहले मैच की फॉर्म को पाक टीम के खिलाफ जारी रखना चाहेंगे।

पाकिस्तान टीम के खिलाफ मुकाबला जीतकर टीम इंडिया सुपर-8 की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now