भारत के हाथों मिली करारी शिकस्‍त के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान टेंबा बावुमा ने दिया बड़ा बयान

टेंबा बावुमा ने कहा कि तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया
टेंबा बावुमा ने कहा कि तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) का मौजूदा भारतीय दौरे (South Africa's tour of India) पर जीत का सिलसिला मंगलवार को थम गया। टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका ने दिल्‍ली और कटक में लगातार जीत दर्ज की, लेकिन विशाखापट्टनम में भारत (India Cricket team) के सामने वो टिक नहीं सकी।

भारत के हाथों तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 रन से मिली करारी शिकस्‍त के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा ने बताया कि उनकी टीम के बल्‍लेबाजों ने जिम्‍मेदारी के साथ नहीं खेला। मैच के बाद बावुमा ने कहा, 'आज टीम के रूप में हमारा प्रदर्शन सर्वश्रेष्‍ठ नहीं रहा। गेंद के साथ भारत ने हम पर दबाव बनाया।'

टेंबा बावुमा ने कहा, 'हमारे बल्‍लेबाजों ने जिम्‍मेदारी के साथ नहीं खेला। हमारी टीम से साझेदारी नहीं हुई और लय इसलिए नहीं मिली। इस मैच में हमारी फील्डिंग भी अच्‍छी नहीं रही। कुछ सुधार करने की जरुरत है। हम निश्चित ही दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ टीमों में से एक हैं, लेकिन अपना आकलन केवल इस मैच के आधार पर नहीं करेंगे।'

दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान ने कहा कि हमने शुरुआत में साझेदारी पर ध्‍यान नहीं दिया और जल्‍दी-जल्‍दी तीन विकेट गंवाने के बाद हम दबाव में आ गए। उन्‍होंने कहा, 'हम बल्‍लेबाजी में पहले दो ओवर में ध्‍यान देकर खेलने की कोशिश करते हैं और फिर लय हासिल करते हैं। आज हम ऐसा नहीं कर पाए। तीन विकेट जल्‍दी गंवाने के बाद हम दबाव में आ गए।'

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक कलाई में चोट के कारण पिछले दो मैचों से नहीं खेल रहे हैं। उनके बारे में बात करते हुए प्रोटियाज कप्‍तान ने कहा, 'क्विंटन डी कॉक टीम के प्रमुख सदस्‍य हैं। रीजा हेंड्रिक्‍स का टॉप ऑर्डर में हम समर्थन कर रहे हैं क्‍योंकि घरेलू क्रिकेट में उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया है। क्विंटन इस समय टीम में नहीं हैं और हम इसका पछतावा नहीं कर सकते हैं।'

बता दें कि विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications