भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 के बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अफ्रीकी टीम को उन्हीं के घर में 7 विकेट से मात दी। अफ्रीकी टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) के टेस्ट करियर की यह आखिरी सीरीज थी। ऐसे में केपटाउन में हुए मुकाबले के बाद डीन एल्गर काफी इमोशनल नजर आए। अपने टेस्ट करियर के आखिरी मैच में डीन एल्गर अफ्रीकी टीम की कप्तानी भी कर रहे थे। हालांकि वह इस मैच को जीत नहीं पाए। उन्होंने अपने आखिरी मैच के बाद अपने डेब्यू को याद करते हुए बड़ी बात कही है।
अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच के बाद डीन एल्गर ने कहा कि ‘मैं इस गेम में और भी कुछ करना चाहता था। हमारे पास कुछ और रन रहने चाहिए थे बचाव के लिए। अभी भी काफी गर्व है जिस तरह का प्रदर्शन मेरा सेंचुरियन में रहा। टीम की जीत में अपना योगदान देना काफी अच्छा था। बल्लेबाजी के लिए काफी कठिन परिस्थितियां रहीं। अगर यह तीन मैचों की सीरीज होती तो काफी शानदार रहता। आप दुनिया के सबसे शानदार टीमों के खिलाफ खेलने के लिए खुद को चुनौती देते हैं।’
डीन एल्गर ने जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की। एल्गर ने कहा ‘बुमराह के विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। वह मैन ऑफ द सीरीज बनना डिजर्व करते थे। एक खिलाड़ी के रूप में आप खुद को टेस्ट करते हैं और अपनी अलग अलग लिमिट तक जाते हैं। खुशी है कि मुझे अब इन खिलाड़ियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई सारे यादें हैं। मुझे यकीन है कि मैंने वह टेस्ट मैच खेला था जब बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इन खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर शुक्रगुजार हूं।’
अपनी टेस्ट कैप पर बात करते हुए एल्गर ने कहा कि ‘मेरी टेस्ट कैप की एक कहानी है। काफी सारी अच्छी और बेहतरीन यादें हैं। मुझे यह मेरे टेस्ट डेब्यू 2012 के पर्थ टेस्ट के दौरान मिली थी। इस कैप का घर में एक खास स्थान है। यह बस मैच के दौरान उस खास स्थान से बाहर आता था। पर अब इसका काम पूरा हो चुका है। इसलिए मैं अब इसके लिए एक खास स्थान तलाशूंगा। यह मेरी पहली कैप थी और खुशी है कि मैंने इसके साथ ही करियर खत्म किया।’