केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत के लिए इस मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल की गेंदबाजी और मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किये। बुमराह ने इस सीरीज में धारधार गेंदबाजी की और 12 विकेट अपने नाम किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दे सीरीज के अवार्ड से भी नवाजा गया। यह अवार्ड पाकर बुमराह काफी खुश नजर आए उन्होंने न्यूलैंड्स मैदान की तारीफ में बड़ी बात कही है।
प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा कि ‘न्यूलैंड्स का मैदान हमेशा से मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना था और इसी मैदान से मेरे टेस्ट की यात्रा 2018 से शुरू हुई थी। इस मैदान से मेरी काफी अच्छी यादें जुड़ी हुई है। हमें पता था कि हमें अगर विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो हमें काफी अधिक और लगातार गेंदबाजी करनी होगी। हमारी टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है बहुत सारे गेंदबाज बदल गए लेकिन संदेश अभी भी एक ही हैं आपको लड़ना जारी रखना है।’
जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि ‘दक्षिण अफ्रीका में खेलना आसान नहीं है। यहां कि परिस्थितियां बहुत अलग होती है। हमने पिछले मैच में भी संघर्ष किया था। हमें खुशी है कि हमें इस मैच में सफलता मिली। मुझे उम्मीद नहीं थी कि खेल इतनी तेजी से आगे बढ़ेगा। मैंने अपने टेस्ट करियर में इससे छोटा मुकाबला कभी नहीं खेला। पहले दिन के विकेट को देखकर किसी ने नहीं सोचा था कि इतना कुछ होने वाला है। हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। टेस्ट क्रिकेट हमेशा आपको आश्चर्यचकित करता है। बहुत खुश हूं कि केपटाउन में हमें अपनी पहली जीत मिली। यह एक शानदार सीरीज थी।’