दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) को रविवार को रांची में खेले गए दूसरे वनडे में भारत (India Cricket team) के हाथों 7 विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के पास रांची में वनडे सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका था, लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हुई। भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (113*)और इशान किशन (93) की शानदार पारियों के दम पर सीरीज 1-1 से बराबर की।
दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान टेंबा बावुमा दूसरे वनडे में नहीं खेले। कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज ने प्रोटियाज टीम की हार का कारण बताया। मैच के बाद महाराज ने कहा, 'हमें उम्मीद नहीं थी कि ओस यहां इस तरह की होगी। यही वजह थी कि हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हम जो कर सकते थे, हमने अपनी पूरी कोशिश की। श्रेयस और इशान ने बहुत अच्छा खेला। हमें लगा था कि मैच की प्रगति के साथ पिच धीमी होगी, लेकिन ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो गई।'
ध्यान दिला दें कि रांची में दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। रीजा हेंड्रिक्स (74) और एडेन मार्करम (79) की दमदार पारियों की मदद से प्रोटियाज टीम ने 50 ओवर में 278/7 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 45.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा व अंतिम वनडे मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा। दोनों में से जो भी टीम तीसरा वनडे जीतेगी, सीरीज उसके नाम ही होगी। इससे पहले दोनों देशों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने 2-1 से जीती थी।