दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA) के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की वजह से वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसा ही एक नाम रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का है। पाटीदार का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उन्हें राष्ट्रीय टीम में पहली बार मौका दिया है। युवा बल्लेबाज ने खुद के करियर के लिए आईपीएल (IPL) को टर्निंग पॉइंट बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम में चयन होना किसी सपने जैसा लगा।
बीसीसीआई के द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में, पाटीदार ने आईपीएल के आखिरी मैच को टर्निंग पॉइंट बताया। उन्होंने कहा,
यह सब मेरे लिए एक सपना है क्योंकि वह आखिरी आईपीएल मैच मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट था। वहां से मेरे लिए धीरे-धीरे चीजें बदली। मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरे लिए ड्रीम ईयर है।
दिनेश कार्तिक के ट्वीट को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में साथ खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने रजत पाटीदार के भारतीय टीम में चुने जाने पर ख़ुशी जताई थी। उन्होंने अपने ट्वीट में अन्य खिलाड़ियों का भी जिक्र किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में रजत को लेकर लिखा था,
रजत पाटीदार को टीम में देखकर काफी अच्छा लग रहा है। वो टीम में जगह पाने के हकदार हैं।
कार्तिक के ट्वीट को लेकर पाटीदार ने कहा,
मैंने उनका ट्वीट देखा जिसमें मुझे बधाई दी गई थी। उस ट्वीट ने मुझे बहुत खुश किया और मुझे आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की क्योंकि मैं डीके भाई के साथ आईपीएल में खेल चुका हूं। वह मेरे लिए आदर्श की तरह हैं। वह इतने सालों से भारत के लिए खेल रहे हैं और उन्हें मेरे बारे में ट्वीट करते हुए देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।