हर्षल पटेल की धीमी गति की गेंद पर प्रहार करने के बारे में रासी वान डर डुसैन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

रासी वान डर डुसैन ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हर्षल पटेल की गेंदों पर अच्‍छी तरह प्रहार किया
रासी वान डर डुसैन ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हर्षल पटेल की गेंदों पर अच्‍छी तरह प्रहार किया

हर्षल पटेल (Harshal Patel) की धीमी गति की गेंद को काफी सराहना मिली और आईपीएल (IPL) में उन्‍होंने इसका प्रभावी रूप से उपयोग किया। मगर दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के रासी वान डर डुसैन (Rassie Van Der Dussen) ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हर्षल पटेल की धीमी गति की गेंदों पर भी बहुत अच्‍छे से प्रहार किया।

मैच के बाद डुसैन ने कहा, 'मैंने हर्षल पटेल को आईपीएल में धीमी गति की गेंद डालते हुए देखा। वो शानदार करते हैं। उनके पास धीमी गति की शानदार गेंद है। मेरे ख्‍याल से अंत में उनकी गेंदों पर इसलिए प्रहार कर पाया क्‍योंकि बाउंड्री छोटी थी। तो पहले दो छक्‍के जमाने के बाद मुझे पता था कि वो धीमी गति की गेंद डालेंगे।'

रासी वान डर डुसैन ने आगे कहा, 'इसके बाद लाइन पहचाननी थी और अपना सिर स्थिर रखते हुए शॉट खेलना था। धीमी गति की गेंद पर शॉट जमाना बहुत मुश्किल है। वो इसमें काफी ऊर्जा झोंकते हैं। मगर वो भी मनुष्‍य हैं। आप जानते हैं कि किसी समय वो इससे चूकेंगे भी। एक बल्‍लेबाज के रूप में आपको मजबूत खड़े रहने की जरूरत है और उन गेंदों पर धैर्य रखना होता है, जिन्‍हें वो बहुत अच्‍छी तरह डालते हैं।'

दक्षिण अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 64 रन की जरूरत थी। डुसैन शुरूआत में लय हासिल करने में संघर्ष कर रहे थे। उन्‍हें 29 रन के निजी स्‍कोर पर जीवनदान मिला। फिर अगली 16 गेंदों में उन्‍होंने 46 रन बना दिए और डेविड मिलर के साथ मिलकर टीम को सात विकेट की जीत दिलाई।

वान डर डुसैन ने अपने साथी डेविड मिलर की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने ताबड़तोड़ 64* रन बनाए। डुसैन ने कहा, 'मैं थोड़ा दबाव में था, लेकिन डेविड ने अपने आईपीएल फॉर्म को जारी रखा। मिलर ने शुरूआत से गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उन्‍होंने शानदार पारी खेलकर मुझ पर से दबाव हटा दिया। जब मिलर ने पहला छक्‍का जमाया तो फिर लय हमारे पक्ष में आने लगी और हम जानते थे कि अगर अंत तक मैच ले गए तो जीत दर्ज कर सकते हैं।'

पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत दर्ज करके दक्षिण अफ्रीका ने भारत के लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने के सपने को तोड़ दिया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel