भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA) के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाना है।आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हाल ही में खेलते हुए नजर आये थे। उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक का सफर नहीं तय कर पाई। केकेआर 14 में से छह मुकाबले ही जीत पाई और 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर टूर्नामेंट का समापन किया। हालाँकि व्यक्तिगत तौर बल्ले के साथ श्रेयस ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी साबित हुए। उन्होंने 14 मैचों में 30.84 की औसत से 401 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.56 का रहा।हालाँकि 27 वर्षीय बल्लेबाज अब भारतीय टीम के लिए अच्छा करने को तैयार है। और उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की छोटी से क्लिप सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की। इस वीडियो में वह काफी अच्छी लय में दिखे और उन्होंने गेंदों को बेहतरीन तरीके से टाइम भी किया। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा,बैक टू द ग्राइंड 💥 View this post on Instagram Instagram Postनंबर 3 पर खेलते नजर आ सकते हैं श्रेयस अय्यरइस सीरीज के लिए कुछ प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और इसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है। पिछली बार कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान नहीं खेले थे और उनकी गैरमौजूदगी में अय्यर ने नंबर 3 पर जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उन्हें एक बार फिर इसी पोजीशन पर खेलने का मौका मिल सकता है।उन्होंने तीन मैचों में बिना एक बार भी आउट हुए 174.35 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 74 रन था।