1000वें वनडे मैच पर सचिन तेंदुलकर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, प्रमुख लोगों का योगदान बताया

Rahul
टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 1974 में खेला था
टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 1974 में खेला था

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 6 फरवरी को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का 1000वां एकदिवसीय मैच होगा। टीम इंडिया सबसे पहले एक हजार वनडे खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया के इस बड़े इतिहास में अपना योगदान दे चुके पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 1000 एकदिवसीय मुकाबले को बहुत बड़ा कीर्तिमान बताया है और अपनी अहम बात सामने रखी है।

अपनी 100 MB एप पर सचिन तेंदुलकर ने इस कीर्तिमान को लेकर कहा कि, 'भारत का 1000वां वनडे खेलना एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है। टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 1974 में खेला था, यह केवल पिछले और वर्तमान क्रिकेटरों और पूर्व व वर्तमान बोर्ड के सदस्यों के कारण ही संभव हो पाया है। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण लोगों को नहीं भूलना चाहिए, हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के शुभचिंतक और दर्शक, पिछली पीढ़ियों से और जो आज हमारे साथ हैं।'

सचिन तेंदुलकर ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'मैं कहना चाहता हूं कि यह हम सभी के लिए एक उपलब्धि है और पूरे देश को इस पर गर्व होना चाहिए उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट मजबूती से आगे बढ़ता रहेगा। मैं सभी खिलाड़ियों को आने वाली श्रृंखला के लिए और विशेष रूप से 1000वें वनडे के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'

टीम इंडिया ने अभी तक 999 मैचों में 518 में जीत हासिल की है तो 431 हार में टीम को हार मिली है, जबकि 9 मुकाबले टाई रहे और 41 बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं। भारत ने अपना 500वां मैच 2002 में खेला था और दो दशक बाद 1000 वनडे खेलने का बड़ा कीर्तिमान नाम कर लेगा। अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 900 से ज्यादा मैच अब तक तीन ही टीमों ने खेले हैं। इनमें भारत के नाम 999 मुकाबले हैं वहीँ ऑस्ट्रेलिया ने 958 और पाकिस्तानी टीम ने 936 मैच खेले हैं।

Quick Links