Create

युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी का सबसे बड़ा हथियार बताया

Rahul
चहल ने अपनी फिरकी में विंडीज के चार बड़े विकेट हासिल किये
चहल ने अपनी फिरकी में विंडीज के चार बड़े विकेट हासिल किये

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। कल हुए पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने आसानी के साथ मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच के हीरो भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रहे, जिन्होंने अपनी फिरकी में विंडीज के बल्लेबाजों को फंसाया और चार बड़े विकेट हासिल किये। चहल ने अपनी गेंदबाजी में किये बड़े बदलाव और करियर में हुए हाल फ़िलहाल में उतार चढ़ाव को लेकर अहम बात रखी है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युजवेंद्र चहल से मैच में की गई उनके द्वारा उनकी बेहतरीन गेंदबाजी का राज पूछा जिसपर चहल ने कहा कि, 'यह एक अच्छा अहसास है, मैंने अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैं वनडे में 100 विकेट लेने में सफल रहा हूं, यह एक बड़ा क्षण है। यह नहीं सोचा था कि मैं अपने करियर के शुरुआती दिनों में यह उपलब्धि हासिल कर लूंगा। जब मैं टीम में नहीं था तो मैंने अपना एंगल बदल लिया, दूसरे गेंदबाज साइड-आर्म गेंदबाजी करते थे इसलिए मैंने उस पर काम किया है।'

युजवेंद्र चहल ने गूगली को अपना हथियार बताते हुए कहा है कि, 'हाल ही में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मैं गुगली नहीं कर रहा था। जब बड़े हिट करने वाले बल्लेबाज होते हैं, तो वे स्पिनरों के पीछे शॉट मारने के लिए जाते हैं। गुगली मेरा मजबूत हथियार है, जितनी ज्यादा गूगली गेंदबाजी करूंगा, उतनी ही ज्यादा सफलता हासिल कर पाऊंगा।' चहल ने किरोन पोलार्ड को गूगली गेंद पर ही आउट किया था उसके बाद विंडीज टीम डगमगा गई थी।

💯-plus ODI wickets 👏Working on his bowling 👌Tips for the road ahead ☺️Captain @ImRo45 turns anchor & interviews @yuzi_chahal after #TeamIndia win the first @Paytm #INDvWI ODI in Ahmedabad. 😎 😎 - By @Moulinparikh Watch the full interview 🎥bit.ly/3gq48qI https://t.co/Oz22p7hvOz

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच भी अहमदाबाद के इसी मैदान पर 9 फरवरी को खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment