भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने आज एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कड़ा अभ्यास करते हुए देखे जा सकते हैं। राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs WI) से पहले कड़े अभ्यास में जुटे हुए हैं और सभी को उनके बल्ले के दमखम का इन्तजार है।6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम अहमदाबाद पहुँच चुकी है, जहाँ टीम को तीन दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करना है और इसके बाद ही खिलाड़ियों को मैदान पर अभ्यास करने की इजाजत है। केएल राहुल टीम के साथ पहले वनडे के बाद जुड़ेंगे और शेष वनडे और टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने टीम की घोषणा करते वक़्त दी थी।मंलवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें इंटेंस तरीके से अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। राहुल ने वीडियो में साथ कैप्शन में लिखा,कम्फर्ट जोन में कोई ग्रोथ नहीं होती है। View this post on Instagram Instagram Postकेएल राहुल की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले वनडे में उप-कप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रवि बिश्नोई और दीपक हूडा जैसे नए चेहरों को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए - आकाश चोपड़ाSouth Africa v India - 2nd ODIपूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि केएल राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मध्यक्रम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। दक्षिण अफ्रीका में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस बल्लेबाज ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का काम किया था।स्टार स्पोर्ट्स शो "गेम प्लान" पर चर्चा के दौरान चोपड़ा ने कहा,विश्व कप डेढ़ साल दूर है और हमने तीन महीने में बहुत सी चीजें बदली हैं, यह भारतीय क्रिकेट की कहानी है। उसे [राहुल] अब मध्य क्रम में खेलना होगा। जब वह मध्यक्रम में खेलता है तो मुझे लगता है कि वह ऋषभ पंत पर भी कुछ दबाव डालेगा।भारतीय बल्लेबाजी क्रम का जिक्र करते हुए चोपड़ा ने ओपनर्स के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन तथा नंबर 3 पर विराट कोहली को चुना है। इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत से केएल राहुल को बल्लेबाजी कराने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा,शिखर धवन और रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में, विराट कोहली नंबर 3 पर, आप केएल राहुल को नंबर 4 पर रख सकते हैं, तो यह कहानी एक, दो और तीन की नहीं लेकिन एक, दो, तीन और चार की होगी। उसके बाद ऋषभ पंत थोड़ा और सावधानीपूर्वक खेलते हुए नजर आएंगे।