WI vs IND : भारत-वेस्टइंडीज मैच में अनोखे कारण से हुई देरी, खिलाड़ी मैदान में आकर वापस लौटे

Neeraj
Photo Courtesy : Jio Cinema Twitter Snapshots
Photo Courtesy : Jio Cinema Twitter Snapshots

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 का तीसरा मुकाबला एक अनोखे करना की वजह से देरी से शुरू हुआ। दरअसल, टॉस के बाद जब भारतीय खिलाड़ी और अंपायर मैदान पर पहुंचे। तो अंपायरों ने देखा कि मैदान पर 30 यार्ड का घेरा नहीं बना हुआ है। इसके चलते उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान से वापस जाने को कहा और इसके चलते मैच कुछ मिनट की देरी से शुरू हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के अनोखे तरीके से मैच को शुरू होने में देरी का मामला शायद ही पहले कभी देखने को मिला होगा।

वहीं, इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। विंडीज टीम में एक बदलाव किया गया है। टीम के मुख्य ऑलराउंडर जेसन होल्डर निगल की वजह से बाहर है तो उनके स्थान पर रोस्टन चेज खेल रहे हैं। भारतीय टीम में भी दो बदलाव किये गए हैं। हार्दिक पांड्या ने बताया कि रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव और इशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल प्लेइंग XI में शामिल किये गए हैं।

भारतीय टीम के लिए है 'करो या मारो' वाली स्थिति

पांच मैचों की इस सीरीज में विंडीज टीम की ओर से अब तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने पहले मैच में मेहमान टीम को 4 रन से हराया था, जबकि दूसरे मैच में 2 विकेटों से जीत दर्ज की थी। अगर आज विंडीज की टीम ये मैच जीत लेती है तो वो सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। वहीं, टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए आज हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

भारत को अगर ये मुकाबला जीतना है तो शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को रन बनाने होंगे। पहले दोनों मैचों में इन खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकले थे। फैंस को उम्मीद है कि आज के मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now