IND vs WI : कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा भारतीय बल्लेबाज ने शेयर की सेल्फी, वेस्टइंडीज पहुंचे दोनों खिलाड़ी

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (फोटो क्रेडिट -  यशस्वी जायसवाल इंस्टाग्राम)
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (फोटो क्रेडिट - यशस्वी जायसवाल इंस्टाग्राम)

भारतीय टीम को इस महीने 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा शुरू करना है। टीम इंडिया को इस दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल खेलना है। भारतीय टीम इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज भी पहुंच चुकी है। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बारबोडास में टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ चिल करते हुए नजर आए हैं। रोहित शर्मा और जायसवाल की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

रोहित शर्मा के साथ चिल करते नजर आए यशस्वी

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरूआत से पहले टीम इंडिया के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में यशस्वी टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ चिल करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों इस दौरान बीच किनारे नजर आ रहे हैं। रोहित ने इस फोटो में व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक कैप पहने हुए दिख रहे हैं। तो वहीं यशस्वी इस फोटो में टीम इंडिया की जैकेट में नजर आ रहे हैं।

यशस्वी के अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर किया है। रोहित शर्मा ने बारबोडास में विशाल खूबसूरत समुद्र को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा की यह फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही है।

आपको बता दें कि तकरीबन 1 महीने के रेस्ट के बाद टीम इंडिया फिर से एक्शन में नजर आएगी। भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद 27 जुलाई से दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होगी। वहीं इस दौरे का समापन टी20 सीरीज से होगा जिसका आगाज 3 अगस्त से होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment