IND vs WI : टीम इंडिया ने जीता फैंस का दिल, प्रैक्टिस करा रहे लोकल प्लेयर्स को गिफ्ट देते हुए मोहम्मद सिराज ने बोली अहम बात

भारतीय टीम ने लोकल प्लेयर्स को गिफ्ट किया बैट (फोटो क्रेडिट - बीसीसीआई ट्विटर)
भारतीय टीम ने लोकल प्लेयर्स को गिफ्ट किया बैट (फोटो क्रेडिट - बीसीसीआई ट्विटर)

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है। यहां टीम इंडिया को 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी बारबोडास में जमकर पसीना बहा रहा है। भारतीय टीम को बारबोडास में वहां के लोकल खिलाड़ी प्रैक्टिस करा रहे हैं। वहीं हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय टीम के प्लेयर्स लोकल खिलाड़ियों को गिफ्ट में बैट देते और उनके साथ सेल्फी किल्क कराते नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम का यह गेस्चर फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

लोकल खिलाड़ियों का भारतीय टीम ने बढ़ाया हौसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के लोकल प्लेयर को बैट गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं। वहीं इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, आर अश्विन इन प्लेयर्स के साथ फोटो क्लिक कराते भी नजर आएं। भारतीय टीम के स्टार प्लेयर्स का यह अंदाज देख लोकल प्लेयर्स काफी खुश नजर आएं। क्रिकेट फैंस को भी टीम इंडिया का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा हैं।

इस वीडियो में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि, 'दो दिन से वो सभी खिलाड़ी हमें अभ्यास करवा रहे थे और ऑफ़ द फील्ड भी हम लोगों की उन्होंने मदद की है। मुझे लगा कि हमें भी करना चाहिए इसलिए मैंने भी उन्हें गिफ्ट दिए।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम 12 जुलाई से शुरू हो रहे पहला टेस्ट डोमिनिका में खेलेगी। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशलनल मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही डब्ल्यूटीसी 2023-25 के चक्र का शुरुआत करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now