WI vs IND : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने शुरू की तैयारी, प्रैक्टिस का वीडियो किया शेयर

वेस्टइंडीज ने शुरू की टेस्ट सीरीज की तैयारी (फोटो क्रेडिट - WI Instagram)
वेस्टइंडीज ने शुरू की टेस्ट सीरीज की तैयारी (फोटो क्रेडिट - WI Instagram)

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने भी भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां करते हुए नजर आ रही है।

वेस्टइंडीज ने शुरू की तैयारियां

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पूरी टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही है। टीम नेट सेशल के दौरान थ्रो डाउन प्रैक्टिस भी कर रही है। टीम के नेट सेशन को देख यही लग रहा है कि कैरेबियाई टीम भारत को इस बार अपने होम क्राउड के बीच कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फैंस भी भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस जोरदार भिड़ंत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वेस्टइंडीज की तैयारियों को देखते हुए कहना मुश्किल है कि इस सीरीज पर कौन सी टीम अपना कब्जा जमाएगी।

आपको बता दें कि तकरीबन 1 महीने के रेस्ट के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी। भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद 27 जुलाई से दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होगी। वहीं इस दौरे का समापन टी20 सीरीज से होगा जिसका आगाज 3 अगस्त से होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम इस बार भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम इस बार वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now