भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट पर अब हर क्रिकेट प्रेमी की नजर है। पिछले साल अगस्त महीने में उन्हें पीठ की चोट लगी जिसके बाद वह पूर्ण रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उन्होंने के मैच खेला था लेकिन वह फिट नजर नहीं आये और इस साल की शुरुआत में उन्हें एक बार फिर टीम में शामिल किया गया और बिना मैच खिलाये बाहर कर दिया गया था। अब आगामी आईपीएल (IPL 2023) से पहले उनके फिट होने कयास लगाये जा रहे थे जो अब होता हुआ नहीं दिख रहा है।
ESPNcricinfo के अनुसार जसप्रीत बुमराह जिन्होंने पीठ की चोट के चलते पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप को भी नहीं खेला था, वह अब आगामी आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (अगर टीम इंडिया खेलती है तो) से भी बाहर हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड का मेडिकल स्टाफ इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी में मौजूद है, जहाँ बुमराह की चोट पर जल्दी उपचार किया जा रहा है। यह समझा जाता है कि बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ ने उनकी पीठ के निचले हिस्से में आ रहे। निगल्स के बाद सर्जरी विकल्प का सुझाव दिया है। बुमराह की चोट पर बीसीसीआई द्वारा जल्द ही अंतिम फैसला लिए जाने की उम्मीद है।'
भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह का फिट होना बेहद जरुरी दिखाई दे रहा है। इसलिए बीसीसीआई मेडिकल स्ताफ जल्द से जल्द बुमराह कि सर्जरी करवाना चाहता है, जिससे वह मैदान पर वापसी कर सके। यदि हाल ही में बुमराह सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरते हैं तो उन्हें मैदान पर लौटने के लिए 5 महीनो का समय चाहिए होगा, जिसके चलते वह आगामी आईपीएल में बाहर हो जायेंगे और एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले पायेंगे।