श्रीलंका के खिलाफ भारत अपनी 'बी' टीम भेजेगा, इन खिलाड़‍ियों को मिल सकता है मौका

संजू सैमसन और इशान किशन
संजू सैमसन और इशान किशन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की है कि भारत जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए अपनी बी टीम भेजेगा। गांगुली ने कहा कि टीम में सफेंद गेंद विशेषज्ञ होंगे जो इंग्‍लैंड जाने वाली टीम से अलग खिलाड़ी होंगे।

Ad

गांगुली ने खुलासा किया कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा गांगुली ने कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी। सौरव गांगुली ने सोमवार को एक बार फिर सीरीज पर पुष्टि की और बीसीसीआई चयन प्राथमिकता पर थोड़ी जानकारी दी।

गांगुली ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'हमने सीनीयर पुरुष टीम के लिए जुलाई में सफेद गेंद सीरीज की योजना बनाई है, जहां वो श्रीलंका में टी20 इंटरनेशनल और वनडे खेलेंगे। जी हां, इसमें सफेद गेंद विशेषज्ञों को जगह मिलेगी। यह अलग टीम होगी।'

विराट कोहली की टीम इस महीने इंग्‍लैंड दौरे पर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए जाएगी। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, जिनका आगे टी20 विश्‍व कप में खेलना लगभग तय है। श्रीलंका के खिलाफ बी टीम भेजने के फैसले से समझ आता है कि बीसीसीआई की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पर नजर है और वह अपने सभी खिलाड़‍ियों को अच्‍छी तरह तैयार रखना चाहता है।

बीसीसीआई सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि गांगुली की अध्‍यक्षता वाले प्रबंधन जुलाई में उपलब्‍ध समय का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। सूत्र ने कहा, 'बीसीसीआई अध्‍यक्ष हमारे शीर्ष खिलाड़‍ियों को मैच फिट रखना चाहते हैं। चूकि जुलाई में इंग्‍लैंड में सफेद गेंद क्रिकेट नहीं है, तो इस समय का अच्‍छे से उपयोग किया जा सकता है।'

युवाओं के लिए शानदार मौका

इसका मतलब है कि संजू सैमसन, इशान किशन और पृथ्‍वी शॉ सहित कई खिलाड़‍ियों के पास राष्‍ट्रीय टी20 टीम में अपनी दावेदारी पेश करने का मौका होगा। देवदत्‍त पडिक्‍कल, राहुल तेवतिया, राहुल चाहर और हर्षल पटेल के पास अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा।

सीनियर खिलाड़‍ियों में आईपीएल 2021 के पहले हाफ के शीर्ष स्‍कोरर शिखर धवन या दीपक चाहर में से किसी को टीम की कमान संभालने का मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications