भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पिछले साल अगस्त महीने में पीठ की चोट से जूझना पड़ा था जिसके बाद वह पूर्ण रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए है। अब आगामी आईपीएल (IPL 2023) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) से पहले उनके फिट होने की उम्मीद थी जो अब पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है। इसलिए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मदन लाल (Madan Lal) ने बुमराह को भूलाने को कहा है।
1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे मदन लाल ने बुमराह को भूलने व उमेश यादव को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मौका देने को लेकर स्पोर्ट्स तक पर कहा है कि, 'भारतीय टीम अब उमेश यादव को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ले जाना चाहेगी। आपको वहां 3 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर की जरूरत पड़ेगी। इसलिए बुमराह को अब भूल जाओ और उससे छोड़ दीजिये आप। जब बुमराह वापसी करेंगे तब उन्हें देखेंगे, जो भी फ़िलहाल आपके पास है उसका प्रयोग कीजिये। उनकी वापसी के बारे में कोई नहीं जानता कि वह 1 या 1.5 साल बाद वापसी करे। उन्होंने काफी दिन से क्रिकेट भी नहीं खेला है और उनकी चोट काफी गंभीर है।'
जसप्रीत बुमराह को रिकवर होने का समय देना चाहिए - मदन लाल
मदन लाल ने जसप्रीत बुमराह कि वापसी और उन्हें चोट से पूरी तरह रिकवर होने पर आगे कहा कि, 'ज्यादा से ज्यादा कोई चोट 3 महीने में ठीक हो जाती है लेकिन उन्होंने उससे ज्यादा का समय लिया है। हार्दिक पांड्या ने भी 4 महीने में वापसी की थी और बुमराह पिछले 6 महीने से नहीं खेले है। तो आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वो जल्द वापसी करेंगे। यदि आप पुराने बुमराह को देखना चाहते हैं तो उन्हें समय देना जरुरी है।'