'शुभमन गिल आसानी से 8-10 हजार टेस्ट रन बना सकते हैं', भारतीय दिग्गज ने युवा बल्लेबाज के पढ़े कसीदे

Rahul
शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया
शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन समाप्त हो गया है। भारतीय बल्लेबाजों ने आज धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए केवल 3 ही विकेट गँवाए, जिसमें सबसे अहम रोल युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का रहा जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगा दिया है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने शुभमन गिल के भविष्य को लेकर बड़ी बात बोली है। उनका मानना है कि यदि गिल अपना करियर सही दिशा में ले जाते है तो वह आसानी से 8-10 हजार रन बना सकते हैं।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर कहा कि, 'बल्लेबाजी करते समय उनके पास बहुत समय होता है। जिस तरह से वह आगे झुकते हुए, यहां तक कि मिचेल स्टार्क के खिलाफ भी, वह बल्ले का चेहरा सीधा रखते हैं और फॉरवर्ड डिफेन्स खेलते है। इससे पता चलता है कि उनमें आत्मविश्वास है। वह केवल बैकफूट शॉट नहीं खेलते। वह अपना पैर आगे निकालते है और सॉलिड अटैक करते है। टेस्ट क्रिकेट में यह सब जरुरी है। यदि वह अपने करियर को सही दिशा में ले जाते हैं तो गिल आसानी से टेस्ट क्रिकेट में 8-10 हजार रन बना सकते है।'

अहमदाबाद टेस्ट मैच में अभी तक बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है दूसरे दिन भारत का स्कोर 36/0 था। उससे आगे खेलते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल में पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई। उसके बाद गिल ने चेतेश्वर पुजारा के संग मिलकर 113 रनों की साझेदारी की और इसी दौरान उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया। विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच भी 50 से अधिक रनों की पार्टनरशिप देखने को मिली। लेकिन नाथन लायन ने शुभमन गिल को 128 रनों पर पवेलियन भेज दिया।

Quick Links