14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वनडे विश्व कप के (ICC Cricket World Cup 2023) मुकाबले से पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है। मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा है कि पाकिस्तान की टीम के साथ इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बाकी टीमों की तरफ ही व्यवहार किया जाएगा।
बता दें कि क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पहले 15 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जाना था, मगर उस वक्त नवरात्रि को मद्देनज़र रखते हुए इसमें परिवर्तन किया और एक दिन पहले आयोजन करने का फैसला लिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बगची ने साफ तौर पर कहा कि पड़ोसी मुल्क की टीम के साथ बाकी टीमों की तरह ही एक समान व्यवहार किया जाएगा और इसमें कोई भेद भाव नहीं होगा। बगची ने कहा,
पाकिस्तान टीम के साथ वैसे ही व्यवहार किया जाएगा जैसे इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली किसी भी देश की बाकी टीमों के साथ किया जाएगा।
पाकिस्तान द्वारा बेहतर सुरक्षा की मांग पर बगची ने कहा कि अच्छा होगा इन सवालों को सुरक्षा एजेंसियों या आयोजकों की ओर से प्रेषित किया जाए। बगची ने कहा,
बिल्कुल, हम उम्मीद करते हैं कि सभी आवश्यक सुरक्षा ना केवल उनके लिए, बल्कि सभी भाग लेने वाली टीमों के लिए प्रदान की जाएगी।
जब बगची से पूछा गया कि जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने अपनी टिप्पणियों में कहा था कि वे खेल को राजनीति से मिलाने की कोशिश नहीं करते हैं, और इसी कारण उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम को भेजने का निर्णय लिया, इस विषय पर बागची ने कहा कि
मैं आशा करता हूं कि एक अच्छा मैच हो और मैं आशा करता हूं कि यह युद्ध नहीं है जैसा कि यह दिखाया जाता है।