पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की गेंदबाजी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत एक ऐसी टीम है जो हमेशा से सिर्फ अपने बल्लेबाजों के ऊपर ही डिपेंड रही है और गेंदबाजी के दम पर वो मैच नहीं जीते हैं। अब्दुल रज्जाक ने भारत की वर्तमान गेंदबाजी को भी कमजोर बताया।
दरअसल नेपाल के खिलाफ मैच में शुरु में भारतीय तेज गेंदबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उस तरह से नेपाल के बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाए जिस तरह से पाकिस्तान ने किया था। इसके अलावा टीम ने तीन कैच भी ड्रॉप किए।
भारत की गेंदबाजी कभी भी अच्छी नहीं रही है - अब्दुल रज्जाक
अब्दुल रज्जाक के मुताबिक भारतीय गेंदबाजों के पास वो काबिलियत नहीं है कि वो अपने दम पर मैच जिता सकें। उन्होंने पाकिस्तान के जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
भारत का इम्पैक्ट हमेशा बैटिंग में ही रहा है। कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि वो अपने गेंदबाजी के दम पर ज्यादा मैच जीते हों। अगर हम पहले जमाने की बात करें तो उनके पास सहवाग, तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे जबरदस्त बल्लेबाज थे। इसलिए भारतीय टीम सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ही डिपेंड रहती है। बल्लेबाज इनके पास काफी बेहतरीन आए हैं लेकिन गेंदबाज उस तरह के नहीं रहे हैं। इतना अच्छा सिस्टम और पैसा होने के बावजूद अगर आप खिलाड़ी ना निकाल पाएं तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता है। भारत की गेंदबाजी कभी भी ज्यादा मजबूत नहीं रही।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 231 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लेकिन बारिश की वजह से टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रनों के टारगेट मिला, जिसे आसानी के साथ भारत ने 21वें ओवर में हासिल कर लिया।