भारतीय टीम (India Cricket Team) वेस्टइंडीज दौरे के बाद अगस्त में आयरलैंड दौरे पर जाएगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद अगस्त में भारत और आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी और 23 अगस्त को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।
भारतीय टीम या बीसीसीआई की तरफ से आयरलैंड दौरे पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन आईसीसी के मुताबिक भारतीय टीम 18, 20 और 23 अगस्त को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। यह सभी मैच मालाहाइड में खेले जाएंगे।
आयरलैंड के सीईओ वॉरेन ड्यूट्रम ने कहा कि वो दो साल के अंदर भारतीय टीम का दोबारा स्वागत करके खुश है। वॉरेन ड्यूट्रम ने आगे कहा, 'हम 12 महीने में आयरलैंड में दोबारा आने के लिए भारत का स्वागत करते हैं। हमने 2022 में दो फुल हाउस मैच देखे तो इस साल तीन मैचों की सीरीज से फैंस को आनंद उठाने का ज्यादा मौका मिलेगा। यह यादगार पल होगा।'
वॉरेन ने आगे कहा, 'हम सबसे पहले बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के बीच आयरलैंड में शामिल होना जारी रखा और हमारे साथ सुनिश्चित किया कि फैंस की सुविधा के हिसाब से कार्यक्रम हो। शुक्रवार और रविवार को मैच होने से फैंस की उपलब्धता की बड़ी उम्मीद है।'
भारतीय टीम ने आखिरी बार जब आयरलैंड का दौरा किया था तो दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। भारत ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की। दीपक हूडा ने आईपीएल के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए आयरलैंड के खिलाफ दमदार शतक जमाया था। हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। तब कई सीनियर भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ स्थगित आखिरी टेस्ट खेलने की तैयारी में जुटे हुए थे।