आर अश्विन ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी की जमकर की तारीफ, बताई युवा बल्लेबाजी की बड़ी खासियत

India Cricket WCup
श्रेयस अय्यर के लिए शानदार रहा वर्ल्ड कप 2023

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भले ही वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं किया हो पर टीम ने अपने प्रदर्शन के दमपर करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आक्रमक अंदाज, कोहली की विराट पारियां तो देखने को सबको मिली वहीं इनके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी अपने धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का जमकर दिल जीता। अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 500 से ज्यादा रन बनाए। वहीं इस बल्लेबाज की तारीफ भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने भी जमकर की है।

अपने ऑफिशियल य़ूट्यूब चैनल से श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए आर अश्विन ने कहा कि, ‘स्पिन के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करना और उन्हें मात देना श्रेयस की खासियत है और वह यह काम बखूबी तरीके से करते हैं। खेल में उत्कृष्टता का पीछा करना काफी मुश्किल काम है। अगर कोई खिलाड़ी कुछ अनोखा करता है तो लोग उसकी सराहना करने की बजाय उसे ऐसा न करने के लिए कहते हैं। मुझे श्रेयस में जो सबसे अच्छी चीज लगती है वह यह है कि वह उत्कृष्टता का पीछा करता है।’

आर अश्विन ने आगे कहा कि, ‘श्रेयस अय्यर ने पुल शॉट पर महारथ हासिल करने के लिए एक नोट लिया और उसपर काम किया। वह इस पर आउट हुआ पर आप यह देखें कि उसने कितनी गेंदों को बाउंड्री के पार मारा। उसने गेंद को मिड विकेट और स्क्वॉयर के पीछे के क्षेत्र में खेला। यह बताता है कि वह इस गेंद के लिए तैयार है। उसने तेज गेंदबाजों को मिड ऑफ के ऊपर मारा जो यह बताता है कि वह भारत के लिए चैंपियन बल्लेबाज के रूप में विकसित हो रहा है।’

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर का बल्ला वर्ल्ड कप में जमकर चला था। उन्होंने 11 मैचों में 66 से अधिक के औसत से 530 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले। कमाल की फॉर्म में चलने वाले अय्यर का बल्ला हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में नहीं चल सका था और वह खिताबी मुकाबले में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now