IND vs AFG : भारत के 2 युवा बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन, टीम इंडिया ने एकतरफा जीता पहला टी20 मुकाबला

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच मोहाली के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 18वें ओवर में ही 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत की जीत के हीरो शिवम दुबे और जितेश शर्मा रहे जिन्होंने बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 159 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है, जिसे भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान ने 8 ओवर में 50 रन जोड़े लेकिन अक्षर पटेल ने गुरबाज को 23 रन और शिवम दुबे ने जादरान को 25 रनों पर पवेलियन भेजा और टीम इंडिया को लगातार दो विकेट मिले। रहमत शाह अपने डेब्यू पर केवल 3 रन बना पाए और अक्षर पटेल का शिकार बने। चौथे विकेट के लिए मोहम्मद नबी और अजमतउल्लाह ओमरजाई के बीच 68 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। ओमरजाई ने 29 रनों की जबरदस्त पारी खेली। भारत के लिए अक्षर पटेल और मुकेश कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 2-2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा पारी की दूसरी ही गेंद पर शून्य पर रन आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने 23 रनों की तेज पारी खेली तो तिलक वर्मा 26 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। 72 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद शिवम दुबे और जितेश शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 45 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। जितेश शर्मा ने 20 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाये लेकिन एक छोर पर शिवम दुबे खड़े रहे और उन्होंने 60 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली। शिवम दुबे ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के जड़े। अंत में रिंकू सिंह ने 9 गेंदों पर 16 नाबाद रन बनाये। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज का अगला मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now