IND vs AFG : कप्तान रोहित शर्मा ने चुनी पहले गेंदबाजी, संजू सैमसन समेत 4 भारतीय खिलाड़ी हुए बाहर

Photo Courtesy : Afghanistan Cricket Board Twitter
Photo Courtesy : Afghanistan Cricket Board Twitter

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। मुकाबले की शुरुआत से पहले हुई टॉस को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। 14 महीने बाद कप्तान रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने पिछले 11 मैचों से टीम इंडिया (Team India) के कप्तानों को टॉस के दौरान मिल रही हार पर भी अंकुश लगाया और टॉस अपने नाम किया।

टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'कोई खास कारण नहीं है गेंदबाजी चुनने का क्योंकि यहाँ पिच बदलती नहीं है, इसलिए हम चेज करना चाहते है। मैं पिछले एक साल से टीम में नहीं था लेकिन मेरी राहुल भाई से लगातार बातचीत होती रही है। संजू, आवेश, यशस्वी और कुलदीप यादव इस मुकाबले में नहीं खेल रहे है।'

अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस के बाद कहा कि, 'हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते लेकिन अब कोई दिक्कत नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। हम कोशिश करेंगे और अच्छा खेल दिखाएँगे।'

पहले टी20 मैच के लिए भारत और अफगानिस्तान की प्लेइंग XI

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, करीम जनत, गुल्बदीन नैयब, नवीन-उल-हक, मुजीब-उर-रहमान, फज़लहक फारूकी।

IND vs AFG हेड-टू-हेड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में

दोनों टीमों के बीच आज तक सभी फॉर्मेट में कुल 10 मुकाबले खेले गए, जिसमें सभी में बाजी भारतीय टीम ने मारी है। टीम इंडिया ने 1 टेस्ट मैच, 3 एकदिवसीय और 4 टी20 मुकाबले जीते है जबकि 1 वनडे मुकाबला टाई रहा, तो 1 टी20 मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। अफगानिस्तान टीम चाहेगी कि भारत के खिलाफ इतिहास रचते हुए पहली अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल करे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now