IND vs AFG : कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी, टीम इंडिया में हुए 3 बड़े बदलाव

Photo Courtesy : Afghanistan Cricket Board
Photo Courtesy : Afghanistan Cricket Board

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) ने आसानी से जीत हासिल की और अब सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर निगाहें होंगी। इस मुकाबले के लिए हुई टॉस को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 3 बड़े बदलाव टीम में किये है। मेहमान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने भी अपनी टीम में 4 बदलाव किये है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे पहले दो मुकाबलों में हमने गेंदबाजी की थी, इसलिए हम इसमें बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। हम इस मुकाबले में नए चेहरों को मौका देना चाहते हैं। हमारी टीम में तीन बदलाव हुए है संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव की वापसी हुई है जबकि अर्शदीप, जितेश और अक्षर को बाहर बैठाया गया है।

अफगानिस्तान के कप्तान जादरान ने टॉस के बाद कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हमने इस सीरीज से बहुत कुछ सीखा है। हमने भी अपनी टीम में 4 अहम बदलाव किये है।

बैंगलोर के मैदान पर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, जिसमें 180-200 के बीच रन बनते है। दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा भी आज अपने खराब फॉर्म से बाहर आकर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

तीसरे टी20 मैच के लिए भारत और अफगानिस्तान की प्लेइंग XI

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंटन सुन्दर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, करीम जनत, गुल्बदीन नैयब, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications