विशाखापट्टनम के अंतरराष्ट्रीय मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि गलत साबित रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत के सामने 209 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में प्राप्त कर लिया। रिंकू सिंह ने छक्का लगाकर मुकाबले को खत्म किया। भारतीय टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शोर्ट ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। मैथ्यू शोर्ट को रवि बिश्नोई ने 13 रनों पर क्लीन बोल्ड किया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये जोश इंग्लिश ने स्मिथ के साथ मिलकर 130 रनों की धमाकेदार साझेदारी की। स्टीव स्मिथ दूसरे छोर पर जूझते नजर आये और उन्होंने 41 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। इसके बाद जोश इंग्लिश ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जमाया है। जोश इंग्लिश ने 50 गेंदों पर 110 रन बनाये, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।
09 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। ऋतुराज गायकवाड़ बिना गेंद खेले शून्य पर आउट हो गए। दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत तो की लेकिन 21 रनों पर मैथ्यू शॉर्ट की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। 22 रनों पर 2 विकेट गिरने के बर्फ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इशान किशन के साथ मिलकर 112 रनों की तूफानी साझेदारी की। इशान किशन ने 39 गेंदों पर 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। मध्यक्रम में तिलक वर्मा 12 रन बनाकर फ्लॉप रहे।
लगातार 2 विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने 40 रनों की अहम साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों पर 80 रनों की जबरदस्त कप्तानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के जमाये जबकि रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर 22 नाबाद रन बनाये और भारत को 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का जमाया। लेकिन नो बॉल के चलते छक्का मान्य नहीं रहा। नो बॉल का रन काउंट हुआ और टीम इंडिया को जीत मिली।