भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 2 विकेट से हराकर एक रोमांचक जीत हासिल की थी। दूसरे मैच के शुरू होने से पहले हुई टॉस को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि मेहमान टीम ने 2 बदलाव अपनी टीम में किये है।
टॉस जीतकर कंगारू टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। आशा करते हैं ओस बाद में आये एडम जाम्पा को जेसन बेहर्नडोर्फ के स्थान पर जगह मिली है, तो ग्लेन मैक्सवेल आरोन हार्डी के स्थान पर आये हैं।'
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद कहा कि, 'हम भी इस मैदान पर चेज करना चाहते थे लेकिन अब पहले बल्लेबाजी करना हमारे लिए चुनौती होगी। पिछले मैच में मिली जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। कप्तानी करना एक अलग चुनौती होती है और मैं इसका मजा ले रहा हैं। हम सेम टीम के साथ उतरेंगे।'
दूसरे टी20 मैच के भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शोर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, शॉन एबोट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर सांघा।
पिच और मौसम की जानकारी
तिरुवनन्तपुरम के मैदान की पिच पर हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले है। लेकिन बारिश की आशंका भी इस मुकाबले में बनी हुई है। आज लगातार हुई बारिश के चलते पूरे मैदान पर पानी भर गया जिसके चलते आउट फील्ड धीमी देखने को मिल सकती है।