बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने एकतरफा जीत हासिल की और दिल्ली में दोनों टीम दूसरे मुकाबले के लिए आमने-सामने है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक बार फिर टॉस जीता और उन्होंने फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे और साथ ही ट्रेविस हेड की टीम में वापसी हुई है। भारत की तरफ से भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिला और सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को जगह मिली है।
पैट कमिंस ने लगातार दूसरा टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद कप्तान कमिंस ने कहा कि, 'हम बल्लेबाजी करना चाहेंगे क्योंकि पिच के बीच में थोड़ी बहुत घास है लेकिन दोनों छोर पर नहीं है। यहाँ काफी ज्यादा टर्न देखने को मिलेगा। ग्रीन और स्टार्क नहीं खेल रहे। हमने दो बदलाव किये है, रेनशॉ के स्थान पर ट्रेविस हेड और स्कॉट बोलैंड के स्थान पर मैथ्यू कुहनेमन खेल रहे है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि, 'हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि पिच काफी ड्राई है लेकिन पिछले मुकाबले की तरह ही हम खेलना चाहेंगे। चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट मुकाबले के लिए हम भी उत्साहित हैं उनके और परिवार के लिए गर्व का पल है। हमने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। श्रेयस अय्यर टीम में सूर्यकुमार यादव के स्थान पर आये हैं।
दिल्ली टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, नाथन लायन, मैथ्यू कुहनेमन, टॉड मर्फी